IAF एयर स्ट्राइक: अमित शाह का दावा 250 से ज्यादा मारे गए आतंकी, कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा- किसने बताई संख्या

अमित शाह (Amit shah) का मारे गए आतंकियों को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए. अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है.

अमित शाह, मनीष तिवारी (Photo Credits ANI & Twitter)

गांधीनगर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike) को लेकर दावा किया है करीब 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए है. अमित शाह के इस बयान का विपक्ष विरोध करना शुरू कर दिया हैं. कांग्रेस ने अमित शाह से सवाल किया है कि यह आकड़ा उन्हें कहा से मिला वहीं, आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया है कि शाह को सेना की बातों पर भरोषा नहीं है क्या? .

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्विट करके सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि जब वायुसेना के अधिकारियों ने किसी भी तरह के आंकड़े को बताने से इनकार किया था, तो फिर अमित शाह को यह आकड़ा कहा से मिला. जबकि सेना की तरफ से कोई आकड़ा ही जारी नहीं हुआ है.

कांग्रेस के बाद अमित शाह के इस बयान पर आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल ने भी सवाल उठाया है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि 'क्या अमित शाह के मुताबिक़ सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ़ साफ़ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता. अपने चुनावी फ़ायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बोल रहे हैं? देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और बीजेपी को सेना पर भरोसा नहीं?'

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकियों ने फिदायीन हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान ले ले थी. जिस हमले के बाद शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए- मोहम्मद के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ करके हमला करना चाह लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

Share Now

\