नई दिल्ली: देश में मोदी सरकार (Modi government) द्वारा किए नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक बयान आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड की बैठक के विवरण का हवाला देते हुए दावा किया है कि नोटबंदी के लिए पीएम ने कालेधन पर अंकुश लगने सहित जो कारण गिनाए थे. उसे केंद्रीय बैंक ने घोषणा से कुछ घंटे पहले ही नकार दिया था, इसके बावजूद नोटबंदी का फैसला आरबीआई (RBI) पर थोपा गया.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय बोर्ड बैठक के बारे में आरटीआई (RTI) से मिली जानकरी का ब्योरा देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो नोटबंदी के बाद टैक्सचोरी के लिए पनाहगाह माने जाने वाली जगहों पर पैसे ले जाने में असामान्य बढ़ोतरी तथा देश के बैंकों में असामान्य ढंग से पैसे जमा किए गए है. उन सभी मामलों की जांच करवाई जाएगी. यह भी पढ़े: केंद्र सरकार ने माना, नोटबंदी के दौरान हुई थी एक ग्राहक और तीन बैंक स्टाफ की मौत
नोटबंदी से पहले RBI के साथ हुई थी बैठक
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि '8 नवंबर, 2016 को रात 8 बजे नोटबंदी की घोषणा हुई. उसी से कुछ घंटे पहले आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड बैठक हुई. उस बैठक में क्या हुआ किसी को पता नहीं चला. आरबीआई के गवर्नर रहते हुए उर्जित पटेल 3 बार संसद की समितियों के समक्ष आये. तीनों बैठकों में उन्होंने यह नहीं बताया कि आरबीआई की बैठक में क्या हुआ था? अब 26 महीने बाद आरटीआई के जरिये उस बैठक का ब्योरा सामने आया है.' यह भी पढ़े: विपक्ष ने नोटबंदी पर पीएम मोदी को घेरा, सरकार ने दिया ये करार जवाब
नोटबंदी से काले धन पर कोई असर नहीं पड़ेगा
जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि ‘इस बैठक में कहा गया कि कालाधन मुख्य रूप से सोना और रियल स्टेट के रूप में है. इसलिये नोटबन्दी का कालेधन पर कोई बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. जाली नोटों के बारे में बहुत बातें की गई थीं, लेकिन बैठक में कहा गया है कि नोटबन्दी से जाली नोटों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रिजर्व बैंक का यह भी कहना था कि नोटबंदी का पर्यटन पर तात्कालिक नकारात्मक असर होगा.’ यह भी पढ़े: माता वैष्णों देवी के दरबार में भक्तों ने दो साल में दान किये 40 लाख रुपये, जो नोटबंदी में हो चुके है बैन!
नोटबंदी एक तरह से तुगलकी फरमान था: जयराम रमेश
जयराम रमेश ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि नोटबंदी एक ‘तुगलकी फरमान’ और ‘घोटाला’ था जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया. एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आरबीआई की स्वायत्तता और उसकी पेशेवर स्वतंत्रता को फिर से बहाल किया जाएगा.