कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना 'मोगैम्बो' से की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर खर्च किये जा रहे पैसों को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्रंप की तुलना बॉलीवुड फिल्म के मशहूर विलेन 'मोगैम्बो'से की है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी व डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत दौरे पर खर्च किये जा रहे पैसों को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है. अभी हाल में ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ट्रंप के स्वागत में  इस तरफ से पैसे खर्च किये जा रहे हैं. जैसे कोई भगवान आ रहा है. वहीं अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर रविवार को एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बयान में ट्रंप की तुलना बॉलीवुड फिल्म के मशहूर विलेन 'मोगैम्बो' की है.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार 'मोगैम्बो' या यानी ट्रंप को खुश करने के लिए सब कुछ कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई यदि भारत दौरे पर आ रहा है  तो उसेक लिए सरकारी खजाने से करोड़ो रुपये खर्च करने की क्या जरूत है.  ये सब सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को छुपाना पड़ रहा है. जो यह सही नहीं है. अधीर रंजन ने कहा गुजरात का विकास पीएम मोदी ने किया है, जो दूसरे राज्यों के लिए मॉडल है लेकिन वहां पर अब उन्हीं गरीबों का शोषण हो रहा है. यह भी पढ़े: भारत दौरे से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया अपने बाहुबली अवतार वाला वीडियो, कहा- भारत में दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी  से पहले शिवसेना भी ट्रंप के दौरे पर करोड़ो रुपये खर्च किये जाने पर सवाल उठा चुकी है. शिवसेना की तरफ से मोदी सरकार पर तंज सकते हुए कहा गया है कि ट्रंप को खुश करने के लिए सब कुछ किया जा रहा है. ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर  24 फरवरी को भारत आ रहे है.  जिनका अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में  भव्य स्वागत होगा. इसके बाद वे मोहब्बत की नगरी आगरा ताजा महल देखने जाएगा. इसके बाद वहां से दिल्ली जायेगें.

 

Share Now

\