कांग्रेस नहीं दे रही INDIA गठबंधन पर ध्यान, नीतीश कुमार बोले- उन्हें 5 राज्यों के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में चल रही गतिविधियों को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने अपनी नाराजगी कांग्रेस पार्टी पर दिखाई.

Nitish Kumar (Photo Credit: ANI)

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस को लेकर जो कहा है उससे साफ है कि इंडिया गठबंधन में पार्टियों के बीच तकरार है. नीतीश कुमार गुरुवार को मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित सीपीआई की रैली में शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी विधानसभा चुनाव में ज़्यादा इंटरेस्ट ले रही है. नीतीश कुमार ने कहा, 'अभी इंडिया गठबंधन की कोई चर्चा नहीं हो रही है, अभी कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में ज़्यादा वक्त दे रही है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद होगी INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात- मल्लिकार्जुन खड़गे.

इस दौरान नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में चल रही गतिविधियों को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने अपनी नाराजगी कांग्रेस पार्टी पर दिखाई. नीतीश कुमार ने कहा कि देश को बचाने के लिए हमलोगों ने INDIA गठबंधन का गठन किया था. देश के इतिहास को बदलने वाले को हटाने के लिए इस गठबंधन को बनाया गया था. हमने सभी लोगों से कहा था कि एकजुट होइए और देश को बचाइए लेकिन आजकल कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है.

INDIA गठबंधन में क्या चल रहा?

नीतीश कुमार ने कहा कि चलिए जो हो रहा है रहने दीजिए. लेकिन हम तो देश को एकजुट करने के लिए और जो आज शासन में हैं उनसे देश को बचाने के लिए यह सब कर रहे थे. अब तो पांच राज्यो के चुनाव के बाद ही फिर से सभी लोगों की बैठक होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन में चर्चा होगी. चुनाव खत्म होते ही वह फिर से सभी लोगों को साथ बुलाएंगे.

Share Now

\