Toll Tax on Bike: बाइक पर टोल वसूल रही मोदी सरकार? कांग्रेस का दावा, U-टर्न के बाद फिर से लागू किया ये प्लान

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि बाइक पर टोल टैक्स नहीं वसूलने का वादा करने के बाद अब गुपचुप तरीके से इसे लागू किया जा रहा है. उनका दावा है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक से टोल लिया जा रहा है, जबकि गडकरी जी ने 26 जून को बाइक पर टोल न लेने की बात कही थी.

टोल टैक्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं. खासकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने पहले बाइक पर टोल लेने की बात कहकर लोगों को गुमराह किया और अब चुपचाप इसे लागू कर रही है. आइए समझते हैं पूरा मामला क्या है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहते थे) पर एक पोस्ट के ज़रिए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने पहले बाइक पर टोल वसूलने की खबर फैलाई, फिर विरोध होने पर यू-टर्न ले लिया और अब चुपके से इसे लागू कर दिया है.

कांग्रेस के मुताबिक 'क्रोनोलॉजी' कुछ यूं है-

कांग्रेस ने इसी संदर्भ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उदाहरण दिया है, जहां उनका दावा है कि अब बाइक से भी टोल वसूला जाएगा. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 26 जून के बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाइक से टोल नहीं वसूला जाएगा.

मोटरसाइकिलों पर टोल टैक्स: भारत में आमतौर पर मोटरसाइकिलों पर टोल टैक्स नहीं लगता है. राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर टोल प्लाजा पर मोटरसाइकिलों को टोल से छूट मिलती है. यह नियम पुराना है और नया नहीं है.

 

Share Now

\