महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों ने मध्यप्रदेश के बड़वानी में किय हंगामा

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे मजदूरों के समूह ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सीमा पर हंगामा किया. उन्होंने सड़क जाम की और पथराव भी किया. पुलिस के वाहनों के कांच टूट गए और पुलिस जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं.

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों ने मध्यप्रदेश के बड़वानी में किय हंगामा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बड़वानी: महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे मजदूरों के समूह ने मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले की सीमा पर हंगामा किया. उन्होंने सड़क जाम की और पथराव भी किया. पुलिस के वाहनों के कांच टूट गए और पुलिस जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की ओर से आ रहे लोगों को राज्य की सीमा पर बड़वानी जिले के सेंधवा थाना क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो यात्री जमा हो गए. उन्होंने शनिवार की रात सड़क पर जाम लगा दिया और रविवार को गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा किया.

पुलिस के अनुसार, मजदूरों का हुजूम उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है और राज्य में प्रवेश करना चाहता था. मगर पुलिस ने रोक दिया. रविवार की दोपहर में पथराव हुआ, जिससे कई वाहनों के कांच टूट गए और कुछ पुलिस जवानों को मामूली चोटें आई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

मध्य प्रदेश के सेंधवा में विक्षिप्त से दुष्कर्म, नाराज लोग सड़कों पर उतरे

Madhya Pradesh: बड़वानी जिले में ख़राब सड़कों के कारण महिला ने रास्ते में ही सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म (देखें वीडियो)

MP Shocker: मध्य प्रदेश के बड़वानी में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: बड़वानी में श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत

\