पेट्रोल-डीजल के बाद अब गैस के दाम भी बढ़े, CNG भी हो सकती है महंगी
शुक्रवार को भारत सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम में दस फीसदी का दम बढ़ाने को लेकर घोषणा की है. हालांकि बढ़ी हुये दाम एक अक्टूबर से लागू होंगी. वहीं इसी बीच खबर है कि इन चीजों के दाम बढ़ने के बाद सरकार सीएनजी के कीमत बढ़ाने के बारे में फैसला ले सकती है
नई दिल्ली: देश में आम जनता हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर परेशान पहले से ही थी. शुक्रवार को भारत सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम में दस फीसदी बढोतरी की घोषणा की है. हालांकि बढ़ी हुये दाम एक अक्टूबर से लागू होंगे. वहीं इसी बीच खबर है कि इन चीजों के दाम बढ़ने के बाद सरकार सीएनजी के कीमत बढ़ाने के बारे में फैसला ले सकती है. इसके साथ बिजली और यूरिया उत्पादन की लागत भी बढ़ेगी.
पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण सेल के अनुसार , प्राकृतिक गैस के अधिकांश घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत मौजूदा 3.06 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी गयी है. लेकिन बढ़ी हुई दर 1 अक्टूबर लागू किया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्रालय की तरह से आगे बताया गया कि प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस की अधिकता वाले देशों, जैसे अमेरिका, रूस और कनाडा की औसत दरों के आधार पर हर छह महीने में संशोधित की जाती हैं. भारत आधे से अधिक गैस का आयात करता है, जिसकी लागत घरेलू दर के दो गुने से अधिक होती है. यह भी पढ़े: कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच तारिक अनवर ने सोनिया गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- विदेशी मूल का मुद्दा उठाना गलती थी
गौरतलब हो कि आम जनता पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ने से परेशान तो हो ही रही थी. ऐसे में गैस के दाम में बढ़ोतरी कर सरकार ने एक और बोझ लाद दिया. ऐसे में इन चीजों के दामों में बढ़ोतरी के बाद यदि सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा-सीधा असर महंगाई पर पड़ने वाला है. जो यह महंगाई गरीब जनता की कमर तोड़ कर रख देगी.