Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस हार की हताशा में हिंदुओं की आस्था से खेल रही है... खड़गे के राम-शिव वाले बयान पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और भगवान शिव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना की और सबसे पुरानी पार्टी पर भारत की सनातन परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया.

CM Yogi (Photo Credit : X)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और भगवान शिव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना की और सबसे पुरानी पार्टी पर भारत की सनातन परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस भारत की सनातन मान्यताओं का अपमान करके अपनी हार की निराशा निकाल रही है. भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है. Karnataka: मतदाताओं को बिजली काट देने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक पर चुनाव आयोग का एक्शन, जारी किया नोटिस.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस भारत की सनातन आस्था के साथ खेलकर अपनी हार की निराशा निकाल रहे हैं. चुनाव के दौरान ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर कांग्रेस भारत की आस्था का अपमान करने की कोशिश कर रही है."

आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारे लिए राम और शिव अलग नहीं हैं. भगवान राम स्वयं भगवान शिव की पूजा करते थे. दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. कांग्रेस की हकीकत सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष अपने भाषणों में भारत की संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं और उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.''

फूट डालो और राज करो का आरोप

सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी पर फूट डालो और राज करो की नीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस की नीति रही है बांटो और राज करो. कांग्रेस अंग्रेजों की विरासत को आगे बढ़ा रही है. कांग्रेस ने जाति, धर्म, भाषा के नाम पर देश को बांटा है. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और करेंगे. भविष्य में भी ऐसा ही होगा.

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की एक सार्वजनिक रैली भगवान राम और भगवान शिव पर बयान दिया था. कांग्रेस उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया के समर्थन में उन्होंने कहा कि यह उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया हैं. उनका नाम शिवकुमार है बराबर. ये राम का मुकाबला कर सकता है, क्योंकि ये शिव है. मैं भी मल्लिकार्जुन हूं.

Share Now

\