देखें Video: जब लखनऊ पुलिस लाइन में CM योगी ने पूछा- दीवार पर लिखे नाम चुलबुल पाण्डेय कौन है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. सुबह करीब 9 बजे सूबे के सीएम को वहां देख कर आला अधिकारियों के होश उड़ गए. यह खबर पुलिस महकमे में जंगल की आग की तरह फैली.

CM योगी ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण (Photo Credits: Youtube/Screengrab)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. सुबह करीब 9 बजे सूबे के सीएम को वहां देख कर आला अधिकारियों के होश उड़ गए. यह खबर पुलिस महकमे में जंगल की आग की तरह फैली. भनक लगते ही मौके पर डीजीपी ओपी सिंह सहित तमाम शीर्ष पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन पहुच गए. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कई जरुरी दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के समय सीएम योगी ने पुलिस लाइन की सभी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवास, मेस और पानी सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. पुलिसकर्मियों की सुविधाओं से जुड़ी चीजों का निरीक्षण करने के बाद योगी वहां से अस्तबल की ओर आगे बढे. उन्हें अधिकारियों ने घोड़ों के रखरखाव की सभी जानकारीयां दी. इस बीच सीएम की नजर अचानक ही अस्तबल के बाहर लगे एक साईन बोर्ड पर पड़ी. उसपर लिखे नाम को पढ़कर सीएम साहब थोडा मुस्कुराए और पूछा कि यह दीवार पर लिखे नाम चुलबुल पाण्डेय कौन है? यह पुलिसकर्मी किस पद पर तैनात है?

बताया जा रहा है कि जिस समय सीएम योगी वहां पहुंचे उस दौरान पुलिस लाइन के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. योगी ने स्वच्छता को लेकर लाइन प्रभारी जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए. इस मौके पर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं भी सीएम साहब को बताई. ज्ञात हो कि लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन के आवास में करीब 200जवान रहते है.

Share Now

\