पटना, 21 नवंबर : बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सियासत शुरू हो गई है. इसी बीच चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते.
उन्होंने कहा कि शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं और सीएम कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है, बिहार की जनता की है. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु : शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ एस एस बद्रीनाथ का निधन
प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ऐसे लोगों को वोट देते है तो इसका सबसे बड़ा गुनाहगार यहां की जनता है. नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है. बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गए.