पणजी: राफेल सौदे में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुआ है. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी के विरोध में अलग- अलग राज्यों में मोर्चा प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकार्त व गोवा प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर मोर्चा प्रदर्शन लेकर कांग्रेस पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. जहां पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए. जिसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पणजी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुआ है.
राज्य कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिमा कूटिन्हो की माने तो उनके पार्टी को खबर मिली थी कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मोर्चा प्रदर्शन लेकर शुक्रवार को पणजी इलाके में स्तिथ कांग्रेस पार्टी के दफ्तर आने वाले है. जिसके बाद उनकी पार्टी की तरह से फैसला लिया गया कि वे गांधीगिरी अपनाते हुए लोगों का स्वागत करेगें. प्रतिमा कूटिन्हो का कहना है कि पार्टी के फैसले के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं का मोर्चा जब कांग्रेस दफ्तर के पास आया तो बीजेपी के कार्यकताओं को खाने के लिए समोसा और पीने के लिए पानी दिया गया. इस बात से नाराज होकर बीजेपी के कार्यकर्ता समोसा और पीने के पानी के बोतल को कांग्रेस के कार्यकताओं के ऊपर भेंक उनके ऊपर हमला किया. यह भी पढ़े: राफेल विवाद: राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी MP अनुराग ठाकुर ने दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस, कहा- सदन में माफी मांगे कांग्रेस अध्यक्ष
#WATCH Goa: Clash between Congress and BJP workers in Panaji during BJP protest against Congress over Rafale verdict by Supreme Court (21.12.18) pic.twitter.com/E59qbYmQFH
— ANI (@ANI) December 22, 2018
वहीं प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर का अपने सफाई में कहना है कि उनेक कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से मोर्चा प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे हुए थे. लेकिन उनके पार्टी के लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उकसाया और उनके साथ बतमीजी करते हुए उनके उपर हमला किया. यह भी पढ़े: राहुल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, जावड़ेकर ने कहा-कांग्रेस को सपने में भी राफेल ही दिखता है
घटना के बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं मारपीट और हमला करने की शिकायत लेकर पणजी पुलिस स्टेशन पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने पहले बीजेपी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 323, 504, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं बीजेपी की तरह से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर करवाई गई है. इस घटना के बाद पणजी पुलिस दोनों पार्टी के कार्यकताओं के खिलाफ मामाल दर्ज कर जांच पड़ताल में जूट गई है.