City Co-Operative Bank Fraud: ईडी की रेड के दौरान बिगड़ी शिवसेना नेता आनंदराव की तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
एम्बुलेंस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: सिटी को-ऑपरेटिव बैंक फ्रॉड (City Co-Operative Bank Fraud) के मामले में शिवसेना (Shiv Sena) नेता आनंदराव अड़सुल (Anandrao Adsul) के आवास पर आज (27 सितंबर) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. पूछताछ के दौरान आनंदराव की तबियत बिगड़ गयी और उन्हें तत्काल अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. ईडी ने देशमुख के धन शोधन मामले में महाराष्ट्र के मंत्री को भेजा सम्मन

ईडी (Enforcement Directorate) ने सिटी को-ऑपरेटिव बैंक धोखाधड़ी के मामले में आज उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था और वें आज मुंबई में ईडी के सामने पेश होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही ईडी के अधिकारी ही उनके आवास पर पहुंच गए. ताजा जानकारी के मुताबिक इस केस के सिलसिले में उनके आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी सिटी को-ऑपरेटिव बैंक में कथित तौर पर 980 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिवसेना नेता और पूर्व सांसद आनंदराव के ठिकानो की तलाशी ले रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें और उनके बेटे अभिजीत अड़सुल (Abhijeet Adsul) को सोमवार को पेश होने के लिए तलब किया था, हालांकि ईडी आज सुबह से ही उनके आवास की तलाशी शुरू कर दी.

सिटी को-ऑपरेटिव बैंक में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने जांच शुरू की. दरअसल बैंक के पूर्व अध्यक्ष रहे अड़सुल ने ही बैंक अधिकारियों द्वारा ऋण और अवैध हस्तांतरण के माध्यम से पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि बहुत कम या बिना जमानत के संस्थाओं और व्यक्तियों को लोन दिया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर में सिटी को-ऑपरेटिव बैंक की 14 शाखायें है और 90 हजार से ज्यादा जमाकर्ता है. इस बैंक पर अप्रैल 2018 से भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने प्रतिबंध लगाया हुआ है.