VIDEO: मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठकर बच्चे ने तय किया 100 किलोमीटर का सफर, RPF जवानों ने बचाई जान

यूपी के हरदोई में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाला एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते खड़ी हुई मालगाड़ी पर चढ़ गया. अचानक मालगाड़ी के चलने से बच्चा वापस नीचे नहीं उतर पाया. हालांकि, 100 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उसे सकुशल बचा लिया गया.

Photo- X

Hardoi (UP): जाको राखे साइयां मार सके न कोय...यूपी के हरदोई में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाला एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते खड़ी हुई मालगाड़ी पर चढ़ गया. अचानक मालगाड़ी के चलने से बच्चा वापस नीचे नहीं उतर पाया. हालांकि, 100 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उसे सकुशल बचा लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, बच्चे को जब रेलवे सुरक्षा बल हरदोई ने रेस्क्यू किया तब बच्चा काफी डरा सहमा हुआ था. इसी के चलते उसे चाइल्ड केयर को सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रास्ते में गाड़ी रोककर गाय को खिलाया चारा, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठकर हरदोई पहुंचा बच्चा

 

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे ने अपना नाम अजय व अपने पिता का नाम पूरन बताया है. उसकी मां उसे छोड़कर कहीं चली गई है और पिता भीख मांग कर जीवन यापन करता है. बच्चा लखनऊ से रौजा जा रही मालगाड़ी के दोनों पहियों के बीच की जगह पर बैठकर खेल रहा था, इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी. गनीमत रही कि हरदोई में रेलवे कार्मिक को चेकिंग के दौरान बच्चा दिख गया.

Share Now

\