Child Dies In Washing Machine: खिलौना निकालने के लिए बच्चे ने वाशिंग मशीन में डाला सिर, डूबने की वजह से मासूम की हुई मौत, बीड के अंबाजोगाई की घटना से परिवार में पसरा मातम

बीड के अंबाजोगाई में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके कारण सभी के होश उड़ गए है. दरअसल 5 साल के बच्चे की मौत वाशिंग मशीन में गिरने के कारण हुई. इस घटना के बाद पूरे शहर में घटना को लेकर खलबली मच गई है.

Credit -Latestly.Com

एक छोटी से लापरवाही कितनी बड़ी हो सकती है और बच्चों को थोड़ी देर के लिए भी ध्यान नहीं देने की वजह से कितनी बड़ी घटना हो सकती है. इसका एक उदाहरण बीड जिले में दिखाई दिया. बीड के अंबाजोगाई में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिसके कारण सभी के होश उड़ गए है. दरसल 5 साल के बच्चे की मौत वाशिंग मशीन में गिरने के कारण हुई. इस घटना के बाद पूरे शहर में घटना को लेकर खलबली मच गई है. बच्चे के पिता वकील हैं.

जानकारी के मुताबिक़ अंबाजोगाई के वकील जयसिंग चव्हान काम के लिए बाहर गए हुए थे. उनकी पत्नी खाना बना रही थी. उनका पांच साल का बेटा उदयसिंग घर में अकेला ही खेल रहा था. लेकिन इसके बाद वो अचानक से गायब हो गया. बच्चे की मां ने काफी देर तक उसको ढूंढा , लेकिन वो कही नहीं मिला. आखिरकार बच्चे की मां ने पिता को फ़ोन करके घर बुला लिया. ये भी पढ़े :Kolhapur Train Accident: कोयना एक्सप्रेस से टकराकर पटरियों पर चल रही दो महिला और एक बच्ची ने गंवाई अपनी जान, कोल्हापुर की दर्दनाक घटना से शहर मे खलबली

बच्चे को खोजा गया.आखिर वो घर में रखे वाशिंग मशीन में दिखाई दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्चे की मौत हो चुकी थी. ये हृदयविदारक घटना अंबाजोगाई के हाऊसिंग सोसायटी में घटित हुई है. जानकारी के मुताबिक़ बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम में गया और वाशिंग मशीन में उसका खिलौना गिर गया.

इसको निकालने के लिए उसने स्टूल लगाया और उसपर चढ़कर वो मशीन के भीतर झुका और वह सिर के बल मशीन में गिर पड़ा, मशीन में पानी होने की वजह से उसका सिर उसमे डूब गया और पानी के कारण उसका आवाज भी बाहर नहीं आ सका.

जब उसके परिजनों ने उसको देखा तो तुरंत बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. उसको बचाने के लिए डॉक्टर ने काफी प्रयास किए, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. इस दुखदायी घटना के बाद से घर में मातम फ़ैल गया है.

 

Share Now

\