CM N. Biren Singh Tests Positive For COVID-19: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मणिपुर के सीएम एन.बीरेन सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह (Photo Credits PTI)

देश भर में कोरोना  का प्रकोप अभी भी जारी हैं. हालांकि राहत की बात है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में कमी आई हैं. पहले जो कोरोना के मामले 90 हजार के पार पाए जाते थे. वहीं अब कोरोना के मामले करीब 45 हजार से कम पाए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी लोगों को इस महामारी से ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि इस महामारी की वैक्सीन अब तक नहीं आने की वजह से अभी भी लोग संक्रमित पाए जा रहे है. कोरोना को लेकर खबर मणिपुर (Manipur) से हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) कोरोना से संक्रमित पाए गए.

सीएम एन बीरेन सिंह कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे भी जल्द से जल्द आइसोलेट हो जाएं और अपना कोविड टेस्ट करवाएं." यह भी पढ़े: Dushyant Chautala Tests Positive For COVID-19: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम एन बीरेन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मंत्री गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आप जल्दी ठीक हो जाइए, आपके शीघ्र और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं. आप जल्द से जल्द कोविड-19 वायरस को हरा सकते हैं और मणिपुर के लोगों की सेवा जारी रख सकते हैं.

रेल मंत्री  पीयूष गोयल  का किया ट्वीट:

बता दें कि मणिपुर में कोरोना के अब तक कुल 21636 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3036 है. वहीं इस महामारी से अब तक  18,334 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं  218 लोगों की जान गई  हैं

Share Now

\