ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- किसी भी एजेंसी से डरने वाली नहीं, जेल जाने को तैयार
मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर लगातार भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिस कार्रवाई को विरोधी पार्टियां बदले की भावना का आरोप लगा रही है. विपक्षी पार्टियों में ही ममता बनर्जीने मोदी सरकार पर लोगों को दबाने को लेकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज मेरे भाइयों को जांच एजेसियां बुला रही हैं. कल मुझे बुलाया जाएगा. लेकिन मै सरकार से डरने वालीं नहीं हूं.
कोलकाता: मोदी सरकार (Modi Government) भ्रष्टाचार को लेकर लगातार भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिस कार्रवाई को विरोधी पार्टियां बदले की भावना का आरोप लगा रही हैं. विरोधी पार्टियों में ही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (TMC chief Mamata banerjee) ने मोदी सरकार पर लोगों को दबाने को लेकर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आंदोलनकारी श्रमिकों का समर्थन करते हैं, जो अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं. हम केंद्र सरकार की नीतियों और विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आज मेरे भाइयों को जांच एजेसियां बुला रही हैं. कल मुझे बुलाया जाएगा. लेकिन मै सरकार से डरने वालीं नहीं हूं.
ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि वो कहेंगे कि वो बंगाल पर भी कब्जा कर लेंगे मैं देखूंगी कि वो कैसे करते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी भी एजेंसी से डरती नहीं हैं, वे आज एक व्यक्ति और कल दूसरे व्यक्ति को बुलाएंगे. अगर मैं जेल जाती हूं तो मैं इसे स्वतंत्रता संग्राम के रूप में देखूंगी. यह भी पढ़े: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, कहा-इससे कमजोर हुआ लोकतंत्र
सीएम ममता बनर्जी अपने बयान में यह भी कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में असहमति के स्वर को दबाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं का नेतृत्व सेवानिवृत्त नौकरशाह कर रहे हैं जो सरकार के लिए ‘येस मैन' की तरह काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब बंगाल के पीछे पड़ी हुई है क्योंकि हम उसकी विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं.