Chickenpox: यूपी के बलिया में 20 स्कूली बच्चे, एक शिक्षक चिकनपॉक्स से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चिकनपॉक्स फैल गया है. गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय के करीब 20 बच्चे और एक शिक्षक चिकनपॉक्स से संक्रमित मिले हैं.

chickenpox

बलिया (उत्तर प्रदेश), 12 फरवरी : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चिकनपॉक्स फैल गया है. गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय के करीब 20 बच्चे और एक शिक्षक चिकनपॉक्स से संक्रमित मिले हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 2 फरवरी को पहली बार कुछ बच्चों के चेहरे पर लाल धब्बे देखे गए. इसे मच्छर के काटने से बताया गया. लेकिन संख्या बढ़ती रही और चेचक के लक्षण दिखाई देने लगे.

नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने बताया कि 20 बच्चों में लक्षण दिखाई देने पर उन्हें घर भेज दिया गया. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और स्कूल में एक टीम भेजी. उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. यह भी पढ़ें : UP: यूपी पुलिस द्वारा फंसाए जाने के 16 साल बाद बरी हुआ शख्स

स्कूल की प्रधानाध्यापक (प्रभारी) तान्या श्रीवास्तव ने कहा कि एक सहायक शिक्षक विवेक कुमार भी संक्रमित हुए हैं और मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई.

Share Now

\