छत्तीसगढ़, 13 सितंबर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान सूरज यादव (20), जितेंद्र रजक (30) और सनी कुमार निर्मलकर (25) के रूप में हुई है. मामला 13 सितंबर को राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत मुरमुंडा में सामने आया. मुरमुंडा में 10 सितंबर की रात तीन लोगों ने 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मुख्य पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) गौरव राय ने कहा कि काम से लौटते समय उनमें से एक ने लड़की को उठा लिया था. आरोपियों में से एक पीड़िता का परिचित था और उसने कथित तौर पर उसे घर छोड़ने के लिए कहा और उसे एक सुनसान इलाके में ले गया जहां उसने अपने दो दोस्तों को बुलाया और लड़की के साथ बलात्कार किया. यह भी पढ़ें: Thane Gangrape: मुंबई से सटे ठाणे में 16 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप, 3 लोग गिरफ्तार
राजनांदगांव बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपियों ने नाबालिग को उसके घर के पास छोड़ दिया. घर पहुंचकर लड़की ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने दूसरे दिन थाना बसंतपुर में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
देखें ट्वीट:
Chhattisgarh | A minor was raped by 3 men on the night of Sept 10 in Murmunda under Basantpur PS, Rajnandgaon dist. She was picked by one of them while returning from work. Case filed under POCSO Act. All three accused arrested & will be produced in court: CSP Gaurav Rai (12.09) pic.twitter.com/bA8TzGpTGd
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 12, 2022
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरज यादव और उसके दोनों दोस्तों जितेंद्र रजक और सन्नी निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीएसपी राय ने बताया, "तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.