छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेकेट्री के घर IT रेड, सियासत गरमाई
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की डिप्टी सेकेट्री सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) के घर पर छापा मारा. मुख्यमंत्री के ओएसडी अरुण मरकाम (Arun Markam) भी आईटी विभाग की जांच के दायरे में हैं.
पटना: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की डिप्टी सेकेट्री सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) के घर पर छापा मारा. मुख्यमंत्री के ओएसडी अरुण मरकाम (Arun Markam) भी आईटी विभाग की जांच के दायरे में हैं. बताया जा रहा है कि 'राजनीतिक फंडिंग' के मामले को लेकर की गई इस छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हुए. उधर, इसको लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे पास अच्छा खासा बहुमत होने के कारण सरकार को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. इसकी कोई भी जानकारी हमे नहीं दी गई. यह कार्रवाई बुरी नीयत से राजनीतिक बदला लेने के लिए की गई है. छत्तीसगढ़ में कोयला चोरी के आरोप में SECL का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार
आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों से जुड़े करीब 25 ठिकानों और अन्य स्थानों पर कथित कर चोरी के मामले में गुरुवार को भी छापेमारी की थी. जिन लोगों पर छापे की कार्रवाई हुई है उनमें राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के परिवार के सदस्य भी शामिल है.
सूत्रों ने बताया कि राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव ए. के. टुटेजा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड और रायपुर के मेयर एजाज ढेबार के परिसरों में छापेमारी की गई.
हालांकि राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद ली. (एजेंसी इनपुट के साथ)