छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ा नक्सली हमला, CRPF के 4 जवान शहीद, 2 घायल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने बारुदीसुरंग रोधी वाहन में विस्फोट किया, घटना में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद, दो जवान जख्मी हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने बारुदीसुरंग रोधी वाहन में विस्फोट किया, घटना में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद, दो जवान जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 168 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों के वाहन को IED विस्फोट कर उड़ा दिया. हमले के वक्त ये जवान निजी जाइलो गाड़ी में सवार थे. उनके मूवमेंट की सूचना नक्सलियों को काफी पहले से मिल चुकी थी. जैसे ही यह गाड़ी उनके टारगेट में आई, नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया था.

नक्सलियों ने जवानों के पास से उनके मोबाइल, वायरलेस सेट समेत पांच इंसास रायफल और दो एके 47 भी लूटकर ले गए.

बता दें कि मई, 2013 के बाद यह देश का दुसरा बड़ा नक्सली हमला है. 2013 का हमला छत्तीसगढ़ के बस्तर के दरभा घाटी में हुआ था, इसे देश के इतिहास में सबसे बड़ा नक्सली हमला कहा जाता है. इस हमले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मारे गए थे. इस हमले में आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: बागी हुआ कांग्रेस विधायक का बेटा, लड़ेगा मां के खिलाफ चुनाव

गौरतलब है कि बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है. राज्य में पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.

Share Now

\