छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: बागी हुआ कांग्रेस विधायक का बेटा, लड़ेगा मां के खिलाफ चुनाव

मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आया है. जहां पर कांग्रेस पार्टी से विधायक देवकी कर्मा का बेटा छविंद्र कर्मा पार्टी से बागी होने पर वह अपनी मां के ही खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने को लेकर फैसला लिया है.

कांग्रेस (Representational Image/ Photo Credits: ANI)

रायपुर: राजनीति में कहावत है कि कोई किसी का नहीं होता है, कौन कब किसके खिलाफ चुनाव मैदान में उतर जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आया है. जहां पर कांग्रेस पार्टी से विधायक देवकी कर्मा का बेटा छविंद्र कर्मा पार्टी से बागी होने पर वह अपनी मां के ही खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने को लेकर फैसला लिया है.

दरअसल मामला कुछ इस तरह से है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में कांग्रेस पार्टी के विधायक महेंद्र कर्मा की हत्या हो गई थी. जिसके बाद उनकी पत्नी  देवकी कर्मा को विधायक बनाया गया था. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में होने जा रहे  विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक देवकी कर्मा का बेटा छविंद्र कर्मा चाहते थे कि पार्टी उनकी मां को टिकट ना देकर उन्हें दे. लेकिन पार्टी ने उनकी मां पर भरोषा जताते हुए उनको टिकट दिया. जिससे नाराज होकर वे पार्टी से बागवत करने के बाद ऐलान किया कि वे अपनी मां के खिलाफ दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: प्रथम चरण के वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी, आज किसी भी उम्मीदवार ने नहीं भरा पर्चा

छविंद्र कर्मा के इस ऐलान के बाद पहले कहा जा रहा था कि वे समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की तरह से उन्हें टिकट मिल भी गया था. लेकिन खबर है कि वे समाजवादी पार्टी के टिकट को उन्होंने वापस कर दिया है और वे अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी मां के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरह से उन्हें अपनी मां के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने को लेकर लोग काफी समझा रहें है. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है.

Share Now

\