Earthquake in Chhattisgarh: ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ में भी भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने के अनुसार लोगों को भूकंप के झटके शाम 7:46 बजे महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता मापी गई.
Earthquake in Chhattisgarh: कोरोना महामारी से जहां पूरा देश परेशान है. वही दिल्ली, गुजरात, श्रीनगर, ओडिशा, मिजोरम आदि राज्यों में अब तक भूकंप के झटके महसूम किए जा चुके हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) से 125 कि.मी. उत्तर पूर्व से खबर है कि लोगों ने भूकंप के झटके को महसूम किया है. खबरों की माने तो भूकंप जब आया. लोग कुछ क्षण के लिए डर कर अपने घरों से बाहर निलकर सुरक्षित जगह भागने लगे. ताकि उनकी जान बच सके. लेकिन भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने की वजह से खबर है कि कुछ घरों को नुकसान जरूर हुआ है. बाकी अन्य किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने के अनुसार लोगों को भूकंप के झटके शाम 7:46 बजे महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता मापी गई. यह भी पढ़े: Mizoram Earthquake: भूकंप से फिर कांपा मिजोरम, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री जोरामथांगा से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
छत्तीसगढ़ में भूकंप:
वहीं इसके पहले ओडिशा के रायगढ़ जिले में सोमवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जानमाल की हानि होने की कोई सूचना नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.6 मापी गई.