मुंबई से कोलकाता जा रही प्रवासी श्रमिकों से भरी बस राजनांदगांव के पास पलटी, 7 लोग घायल

देश में कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच इस महामारी पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए प्रवासी श्रमिक काम नहीं मिलने से अपने घरों को लौट रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई से कोलकाता लौट रही एक प्रवासी श्रमिकों से भरी बस छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के पास पलट गई.

मुंबई से कोलकाता जा रही प्रवासी श्रमिकों से भरी बस पलटी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच इस महामारी पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए गए प्रवासी श्रमिक काम नहीं मिलने से अपने घरों को लौट रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai) से कोलकाता (Kolkata) लौट रही एक प्रवासी श्रमिकों से भरी बस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) के पास पलट गई. बस पलटने से सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में 37 प्रवासी श्रमिक सवार थे.

देश में लॉकडाउन लगाए जानें के बाद से यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यात्रा के दौरान कई प्रवासी श्रमिकों की मौत की खबर सामने आई है. हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में 10 प्रवासी मजदूर घायल हो थे. दरअसल, बेंगलुरु से कोलकाता जाने वाली एक निजी बस श्रीकाकुलम जिले के मंडसा के पास पलट गई. बस में सवार 10 लोग हादसे में घायल हो गए हैं. सभी लोगों को पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी, जिनके पास नहीं है राशनकार्ड उन्हें दी जाएगी तत्काल 1 हजार की मदद

बता दें कि सरकार इन प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसी कारणवंश प्रवासी मजदूर ट्रकों में और पैदल चल कर अपने घरों के लिए यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में राह चलते वक्त इनके उपर हमेशा सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\