चेन्नई: सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने जॉब दिलाने के बदले 600 लड़कियों से मांगे न्‍यूड फोटो, पुलिस ने किया अरेस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चैन्नई: तमिलनाडु में एक लोकप्रिय आईटी फर्म में बतौर सॉफ्टवेयर इंजिनियर काम करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह लड़कियों को जॉब दिलाने के बदले उनकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो मांगता था और फिर ब्लैकमेल करता था. इस तरह से आरोपी ने कम से कम 600 लड़कियों को शिकार बनाने की बात कबूली है.

मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय इंजिनियर राज चेझियान उर्फ प्रदीप जॉब पोर्टलों से नौकरी की तलाश कर रही लड़कियों के मोबाइल नम्बर निकालता था और फिर कॉल करके जॉब देने की बात करता था. इसके बाद आरोपी लड़कियों को बरगलाकर न्यूड तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए कहता था.

इस धोखाधड़ी की शिकार एक लड़की ने कुछ महिनों पहले पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद अरोपी की पोल खुली. साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि लड़कियों ने भी जॉब के लिए अपनी न्यूड तस्वीर और वीडियो आरोपी को भेज दिए.

पुलिस का कहना है कि चेन्नई का रहने वाला आरोपी इंजिनियर लड़कियों से खुद को एचआर मैनेजर बताता था. वह न्यूड फोटो और वीडियो मिलने के बाद लड़कियों को ब्‍लैकमेल कर पैसे मांगना शुरु कर देता था. उसकी जाल में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और दिल्‍ली समेत 16 राज्‍यों की लड़कियां फंस चुकी है.