Chardham Yatra: केदारनाथ धाम के 10 मई को खुलेंगे कपाट, भव्य तरीके से सजाई जा रही मंदिर
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है. इसी बीच यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार अक्षय तृतीया पर 10 मई को सबसे पहले प्रातः काल 7.15 बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और आईटीबीपी की बैंड की धुन के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
केदारनाथ, 9 मई : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है. इसी बीच यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार अक्षय तृतीया पर 10 मई को सबसे पहले प्रातः काल 7.15 बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और आईटीबीपी की बैंड की धुन के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
इससे पहले गुरुवार सुबह 8.30 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली का गौरीकुंड में श्रृंगार किया गया. उसके बाद आरती की गई. यहां से डोली केदारनाथ के लिए भेजी गई. हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाए और डोली पर पुष्पवर्षा की. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया
दूसरी तरफ केदारनाथ मंदिर को बहुत ही भव्य और दिव्य तरीके से सजाया जा रहा है. इस बार केदारनाथ मंदिर को लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है. तीर्थयात्रियों का भी केदारनाथ पहुंचना शुरू हो गया है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है. गौरीकुंड और सोनप्रयाग से घोड़ों और खच्चरों पर सवार होकर तीर्थयात्री मंदिर तक यात्रा कर रहे हैं. उनकी कोशिश मंदिर खुलने के अवसर पर बाबा केदार के दर्शन करने की है.