इंसानियत हुई शर्मसार, चप्पल चोरी के आरोप में 10 साल के मासूम को जंजीरों से बांधा
घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है. पेशे से कंपाउंडर आसिफ ने एक 10 साल के बच्चे को कई घंटो तक इसलिए जंजीरो में बांधकर रखा. उसका आरोप है कि वह क्लिनिक के बार पड़े चप्पल को वह चुराने जा रहा था. जो बच्चे उन्होंने उसे चप्पल चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसलिए उस जंजरी में बांध दिया.
लखनऊ: अब तक आपने चोरी करने के बारे में कई घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है. जिस घटना को सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान रह जाएंगे. घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है. पेशे से कम्पाउंडर आसिफ ने एक 10 साल के बच्चे को बेरहमी से पिटाई करने के बाद कई घंटो तक इसलिए जंजीरो में बांधकर रखा. उसका आरोप है कि वह क्लिनिक के बाहर पड़े चप्पल को चुराने जा रहा था. जिसे वह रंगे हाथों पकड़ लिया. इसलिए उसे जंजरी में बांध दिया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद उसने कंपाउंडर को हिरासत में लिया है.
कविनगर के प्रभारी एसएचओ हिंदवीर सिंह के अनुसार 10 साल का बच्चा कंपाउंडर आसिफ के क्लिनिक के बाहर खेल रहा है था. उस दौरान उसने वहां पर पड़े चप्पल को चुराने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद आफिस ने उस बच्चे को लोहे के जंजीर से जकड़ दिया. इसकी सूचना किसी ने 100 नं. पर दी. जिसके बाद वे घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बच्चे को रिहा कर दिया गया था. ये भी पढ़े: मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचे तीन साधु, बच्चा चोर की फैली थी अफवाह
बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने आसिफ नाम के कंपाउंडर को शांतिभंग करने के धाराओं के तहत हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि यदि बच्चे के परिवार की तरह से शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो उसके खिलाफ बच्चे को बंधक बनाने का मामला दर्ज करने के बाद वे उसे गिरफ्तार भी कर सकतें हैं.