चंडीगढ़: मंगलवार शाम 14 नवंबर को छठ पूजा स्पेशल ट्रेन रद्द होने के बाद पंजाब के एक रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. गुस्साई भीड़ ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर ट्रेन की आवाजाही पर पथराव किया. एनडीटीवी द्वारा एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो में भीड़ को पटरियों पर घूमते और ट्रेन पर पथराव करते हुए दिखाया गया है. पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रात के समय लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर हंगामा किया. ये लोग छठ पूजा पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन को ऐन मौके पर रद्द किए जाने से भड़क उठे. Air Pollution: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी, राज्यों को स्कूलों के लिए प्लान बनाने का दिया निर्देश.
सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. स्टेशन पर मौजूद अन्य ट्रेनों पर पत्थर बरसाए हैं. मौके पर मौजूद आरपीएफ भीड़ को खदेड़ने लगी जिससे बात और बिगड़ गई. हंगामा करने वालों ने ट्रैक बाधित करने का प्रयास भी किया है.
देखें Video:
#VIDEO | Chaos at Punjab railway station, people throw stones at train after cancellation of Chhath Puja special train pic.twitter.com/qmIK6PLfd9
— NDTV (@ndtv) November 14, 2023
सरहिंद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सरहिंद से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 04526 चलाने का ऐलान किया था. इसके लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में रह रहे बिहार के लोगों ने टिकट बुक करवा लीं.
लोगों का कहना है कि ट्रेन रद्द करने की अनाउंसमेंट अचानक कर दी गई. इसके बाद जब लोग काउंटर पर पहुंचे तो वहां कोई रेल कर्मी मौजूद नहीं था. रेलवे की ओर से लोगों को सही जानकारी देने के लिए स्टेशन पर कोई भी मौजूद नहीं था. लोगों को टिकट के पैसे भी वापस नहीं किए जा रहे हैं. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग सरहिंद स्टेशन पर फंसकर रह गए हैं.