चंद्रशेखर बावनकुले ने 'महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग' वाले बयान पर राहुल गांधी को घेरा, याद दिलाया 'इतिहास'

मुंबई, 7 जून : भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए 'मैच फिक्सिंग' की बात कही थी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इसी बयान पर सवाल उठाते हुए बावनकुले ने कुछ आंकड़े प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं.

उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख वोटरों की बढ़ोतरी "संदिग्ध" है. लेकिन राहुलजी, 2009 में क्या हुआ था? अगर आपको याद नहीं है, तो मैं आपको बताता हूं." बावनकुले ने फिर आंकड़ों की जुबानी पूरी कहानी सुनाई. बोले, "अप्रैल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 7 करोड़ 29 लाख 54 हजार मतदाता थे, जबकि अक्टूबर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में 7 करोड़ 59 लाख 68 हजार मतदाता थे. तब भी सिर्फ 5 महीने में मतदाताओं की संख्या में 30 लाख की वृद्धि हुई थी!" यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’, राहुल गांधी के दावे पर बीजेपी ने किया पलटवार

उन्‍होंने पूछा, "क्या आपको तब चुनाव आयोग पर भरोसा था या तब भी कांग्रेस-आयोग का गठबंधन था? क्या तब भी आपने घोटाला किया था? इसका जवाब दीजिए. जब आप 2004, 2009 में जीते थे, तब कोई सवाल नहीं था! आज जब आप हार गए, महाराष्ट्र की जनता ने आपको नकार दिया, तब रोना शुरू हुआ. राहुल जी, आंकड़ों को आधा-अधूरा पढ़कर देश को भ्रमित करने की कोशिश मत कीजिए. अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने के बजाय थोड़ा आत्म-परीक्षण कीजिए."

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष ने अंत में राहुल गांधी पर प्रदेश के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने आपको नकार दिया, अब बिहार की जनता भी आपको बाहर करने वाली है. इसी डर से आप अब अपनी हार का कारण बता रहे हैं. हमारी महायुति को महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत से चुना है. यह जनता का हम पर भरोसा है. अगले चुनाव में भी यही भरोसा रहेगा. आप बार-बार झूठ बोलकर राज्य की जनता का अपमान कर रहे हैं. जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी."