Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: अगर आप भी किस्मत आजमाने वालों में से हैं और सिक्किम स्टेट लॉटरी का टिकट खरीदा है, तो आज का दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है. सिक्किम Dear Donner Saturday वीकली लॉटरी का रिजल्ट आज यानी 19 जुलाई, शाम 6 बजे घोषित कर दिया गया है. टिकट होल्डर ऑफिशियल वेबसाइट या लाइव प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. भारत में 13 राज्यों में लॉटरी कानूनी रूप से मान्य है, जिनमें सिक्किम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, केरल, गोवा, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
इन राज्यों में से नागालैंड और पश्चिम बंगाल की लॉटरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद मानी जाती है.
ये भी पढें: Kolkata FF Result Today: खुल गया जैकपॉट! कोलकाता फटाफट लॉटरी का रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये
सिक्किम लॉटरी 19 जुलाई रिजल्ट
₹6 में ₹1 करोड़ तक जीतने का मौका
इन लॉटरी स्कीम्स की सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ ₹6 के टिकट पर आप ₹1 करोड़ तक जीत सकते हैं. यही वजह है कि कम आय वाले लोग भी बड़ी उम्मीद के साथ इस लॉटरी का टिकट खरीदते हैं. सिक्किम स्टेट लॉटरी की "डियर डोनर सैटरडे वीकली ड्रॉ" हर शनिवार को शाम 6 बजे निकाला जाता है और यह ड्रॉ सिक्किम सरकार की आधिकारिक निगरानी में होता है.
टिकट होल्डर अपने टिकट नंबर से यह जांच सकते हैं कि उनका नंबर विनर लिस्ट में शामिल है या नहीं.
लॉटरी जीतने के बाद क्या करें?
रिजल्ट घोषित होने के बाद विजेताओं को तय प्रक्रिया के तहत अपनी इनामी राशि क्लेम करनी होती है. आमतौर पर लॉटरी जीतने वाले को पहचान, टिकट और क्लेम फॉर्म के साथ संबंधित कार्यालय में जाकर दावा करना होता है.
अब अगर आपने भी टिकट खरीद लिया है, तो बिना समय गंवाए अपना रिजल्ट देख लीजिए. क्या पता आज किस्मत आपका भी दरवाजा खटखटा दे!
डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.













QuickLY