पिछले दिनों मुंबई में आईसक्रीम के कोन में इंसानी उंगली मिलने की घटना सामने आई थी, अब नोएडा में एक महिला ने ऑनलाइन मंगाए हुए आईसक्रीम से सेंटीपीड मिला है. महिला ने इसका वीडियो शेयर किया है. नोएडा की महिला ने ऑनलाइन साईट ब्लिंकीट पर आईसक्रीम का टब ऑर्डर किया था. दीपा नाम की महिला के साथ ये घटना हुई है.
महिला ने अपने 5 साल के बच्चे को मैंगो शेक बनाने के लिए अमूल का वैनिला मैजिक आईसक्रीम का टब ऑर्डर किया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने इसको खोला तो उसमें एक मरी हुई सेंटीपीड दिखाई दी. घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 12 की है. इस मामले में दीपा ने ब्लिंकिट में शिकायत दर्ज कराई. ब्लिंकिट ने उन्हें उनकी आइसक्रीम के 195 रुपये वापस कर दिए हैं. ये भी पढ़े :Snake Found in Food! खाने में मिला मरा हुआ सांप! फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, अस्पताल में भर्ती
देखें वीडियो :
After a cut finger in ice cream, a centipede was found in Amul Ice Cream in Noida, watch @Amul_Coop @letsblinkit @UNWFP_India #noida pic.twitter.com/Mc5cm7rb6O
— Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) June 15, 2024
बताया जा रहा है की ब्लिंकिट कस्टमर केअर ने शिकायत के बाद उनको बताया की अमूल के मैनेजर उनसे संपर्क करेंगे, लेकिन अभी किसी भी तरह का प्रतिसाद कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही फ़ूड डिपार्टमेंट की ओर से डिलीवरी ऐप में जाकर आईसक्रीम की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है. इस दौरान विभाग ने ये भी जानकारी दी है की कंपनी और डिलीवरी ऐप पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.