नई दिल्ली, 22 जुलाई : शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. बोर्ड की इन परीक्षाओं में कई छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इनमें नोएडा की छात्रा युवाक्षी विज और बुलंदशहर की तान्या सिंह शामिल हैं. नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली युवाक्षी विज ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. तान्या ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत यानी में 500 में से 500 अर्जित किए हैं.
तान्या बुलंदशहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्र हैं. हालांकि सीबीएसई ने इस बार आधिकारिक तौर पर कोई टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की है. न ही बोर्ड ने किसी छात्र को टॉपर घोषित किया है. वहीं द हेरिटेज स्कूल रोहिणी के दो ईडब्लूएस के 2 छात्रों ने सीबीएसई क्लास 12 वीं के परिणाम में अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां गुलशन कुमार पाल ने ईडब्लूएस श्रेणी में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए है. गुलशन ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने शिक्षकों को दिया.
जहां तान्या ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक अर्जित किए हैं वहीं दीपिका बंसल, राधिका अग्रवाल और भूमिका गुप्ता नामक तीन अन्य छात्राओं ने 500 में से कुल 499 अंक अर्जित किए हैं. वहीं गाजियाबाद की एक अन्य छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं, उन्हें 500 में से 497 अंक प्राप्त हुए हैं.
100 फीसदी अंक प्राप्त करने के उपरांत अपनी इस उपलब्धि से तान्या काफी प्रसन्न है. उन्होंने नतीजों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट न केवल उनके बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक गौरव भरी उपलब्धि है. तान्या ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने शिक्षकों को और अपने परिवार जनों का धन्यवाद किया. युवाक्षी ने भी अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने सभी विषयों पॉलिटिकल साइंस, इंगलिश, हिस्ट्री, साइक्लोजी और पेंटिंग में 100 में 100 का स्कोर किया है. यह भी पढ़ें :सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री ने छात्रों को बधाई दी
सीबीएसई 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट में इस वर्ष कुल 33,432 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं. इनकी कुल संख्या 2.33 प्रतिशत है. वहीं 90 से 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 1,34,797 है, यह पास होने वाले कुल छात्रों का 9.39 प्रतिशत है. दिल्ली रीजन की बात की जाए तो दिल्ली रीजन में कुल 96.29 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है. दिल्ली रीजन से कुल 3,00,075 छात्रों ने इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण कराया था. इनमें से 2,98,395 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 2,87,326 छात्र इन परीक्षाओं को पास कर सके.
शुक्रवार सुबह सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया इन देशभर के 14,44,341 छात्रों ने सीबीएसईप्रतिशत 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,35,366 छात्रों ने परीक्षा दी और 13,30,662 छात्र इन परीक्षाओं में पास हुए हैं. वहीं विदेशों में पढ़ने वाले 93.98 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पास की है. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 4.72 प्रतिशत यानी 67,743 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. इन छात्रों को फिर से बोर्ड की यह परीक्षा देनी होगी.