CBI में बड़ा उलटफेर: स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना सहित 4 बड़े अधिकारियों का हुआ तबादला
मोदी सरकार ने सीबीआई में विवाद के बाद बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार को जारी अधिकारिक आदेश में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का तबादला कर दिया गया है.
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने सीबीआई (CBI) में विवाद के बाद बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार को जारी अधिकारिक आदेश में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) का तबादला कर दिया गया है. अस्थाना को एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो भेजा गया है. वहीं ज्वाइंट डायरेक्टर एके शर्मा (AK Sharma) का भी तबादला हुआ. इसके अलावा सीबीआई के दों और बड़े अधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है. कुछ अधिकारियों का कार्यकाल भी घटाया गया है.
कथित भ्रष्टाचार के आरोप के चलते केंद्र ने फिलहाल राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजा है. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सीबीआई के तीन अन्य अधिकारियों संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक जयंत जे नाईकनवरे के कार्यकाल में तत्काल कटौती की गई है. सभी का तबादला किया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा के इस्तीफे के बाद देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की छवि को सुधारने के लिए यह आदेश आया है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 24 जनवरी को नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर सेलेक्शन पैनल की बैठक होगी. जिसमें नए सीबीआई चीफ के नाम पर मुहर लग सकती है.
पिछले हफ्ते आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया गया था और उन्हें दमकल, सिविल डिफेंस और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दें दिया था.
सीबीआई के चीफ पद से वर्मा को हटाए जाने के बाद एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया था. हालांकि, राव की नियुक्ति को गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.