शारदा चिटफंड केस: पी चिदंबरम की पत्नी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सीबीआई ने फाइल की चार्जशीट
सीबीआई ने नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. नलिनी पर आरोप है कि उन्होंने चिटफंड घोटाले में शामिल शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज से 1.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे.
शारदा चिटफंड घोटाला (Saradha Chit fund Scam) मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम (Nalini Chidambaram) के खिलाफ कोलकाता की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. नलिनी पर आरोप है कि उन्होंने चिटफंड घोटाले में शामिल शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज से 1.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे.
सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि ऐसा आरोप है कि शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपियों के साथ कंपनी के धन की धोखाधड़ी और हेराफेरी करने के इरादे से साजिश रचने में नलिनी शामिल थीं. बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शारदा चिटफंड मामले में मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप में चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को कोलकाता कार्यालय में 7 मई को तलब किया था. यह भी पढ़ें- मिशन 2019: जीत के लिए बीजेपी का नया नारा, 'अबकी बार फिर मोदी सरकार'
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मद्रास हाईकोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली नलिनी की याचिका को खारिज कर दिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में नलिनी को गवाह के तौर पर पेश होने को कहा है. जस्टिस एस एम सुब्रमण्यम ने नलिनी की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि एक महिला को पूछताछ के लिए उसके रिहायशी प्रदेश से बाहर नहीं बुलाया जा सकता.