Cattle Smuggling Scam : मवेशी तस्करी घोटाले में ED ने अनुब्रत मंडल की बेटी को फिर भेजा समन, तीसरी बार पुछताछ के लिए बुलाया
Cattle Smuggling Scam ( Photo Credit: Ians Twitter)

कोलकाता, 8 अप्रैल: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के मवेशी तस्करी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को पूछताछ के लिए एजेंसी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में फिर से तलब किया है. मामले की जांच के सिलसिले में उनके पिता को नई दिल्ली ले जाने के बाद यह तीसरी बार है जब सुकन्या मंडल को पूछताछ के लिए राष्ट्रीय राजधानी में बुलाया गया है. हालांकि, वह पहले दोनों अवसरों पर हाजिर नहीं हुईं. यह भी पढ़ें: ICICI-Videocon Loan Fraud Case: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर, पति दीपक कोचर की बढ़ी मुश्किलें, दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि तीसरे समन में सुकन्या मंडल को 12 अप्रैल को पेश होने को कहा गया है. उनके पिता अनुब्रत मंडल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सुकन्या मंडल तीसरे समन का जवाब देंगी या नहीं। पिछली बार जब ईडी ने उन्हें नई दिल्ली बुलाया था, तो एजेंसी के अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि वह नहीं आती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें पहली बार 15 मार्च को नई दिल्ली बुलाया गया था. हर बार उन्होंने ईडी को बताया कि स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं दिल्ली नहीं जा सकेंगी.