मुंबई: जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर जमा पानी में तैरती हुई दिखाई दी मछलियां, देखें तस्वीरें
रनवे पर जमे पानी में तैरती मछलियां, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्ताग्राम)

मुंबई में तेज बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. मुंबई के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट जुहू में भी पानी भर गया. रनवे पर जमे हुए पानी में कुछ मछलियां तैरती हुई पाई गईं. यहां कैटफिश मछलियों की भरमार देखकर बहुत से एयरपोर्ट अधिकारी और हेलिकॉप्‍टर पायलट हैरान रह गए. रनवे पर मौजूद इन मछलियों में से कुछ तो तीन फीट तक लंबी थीं. रनवे पर जमे पानी में मछलियां मिलने का यह मामला बहुत अनोखा है, इससे पहले ऐसा मामला कहीं भी देखा या सुना नहीं गया था. लेकिन जुहू एयरपोर्ट पर बरसात के दिनों में ऐसे मामले देखने को मिलते रहते हैं. जुहू एयरपोर्ट समुंद्र के बहुत पास है, इसके एक ओर झील और दूसरी और नाला है. ये सभी आधे किलोमीटर की दूरी पर ही हैं. थोड़ी सी भी बारिश से यहां पानी जमा हो जाता है. ट्विटर पर शिव अरूर नाम के यूजर ने तैरती हुई मछलियों के वीडियो और तस्वीरें शेयर की है. वीडियो में मछलियां पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. आइए दिखाते हैं आपको वीडियो.

यह भी पढ़ें: Mumbai Rains Update 2019: मुंबई में भारी बारिश,कई जगहों पर ट्रैफिक जाम; कई मार्गों के बदले रूट

बरसात के मौसम में एयरपोर्ट की फायर सर्विस एक ड्रम लेकर चलती है और इन मछलियों को ड्रम में जमा करती है. बता दें कि जुहू एयरपोर्ट पर छोटे एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्‍टर उतरते हैं.