मुंबई में तेज बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. मुंबई के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट जुहू में भी पानी भर गया. रनवे पर जमे हुए पानी में कुछ मछलियां तैरती हुई पाई गईं. यहां कैटफिश मछलियों की भरमार देखकर बहुत से एयरपोर्ट अधिकारी और हेलिकॉप्टर पायलट हैरान रह गए. रनवे पर मौजूद इन मछलियों में से कुछ तो तीन फीट तक लंबी थीं. रनवे पर जमे पानी में मछलियां मिलने का यह मामला बहुत अनोखा है, इससे पहले ऐसा मामला कहीं भी देखा या सुना नहीं गया था. लेकिन जुहू एयरपोर्ट पर बरसात के दिनों में ऐसे मामले देखने को मिलते रहते हैं. जुहू एयरपोर्ट समुंद्र के बहुत पास है, इसके एक ओर झील और दूसरी और नाला है. ये सभी आधे किलोमीटर की दूरी पर ही हैं. थोड़ी सी भी बारिश से यहां पानी जमा हो जाता है. ट्विटर पर शिव अरूर नाम के यूजर ने तैरती हुई मछलियों के वीडियो और तस्वीरें शेयर की है. वीडियो में मछलियां पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. आइए दिखाते हैं आपको वीडियो.
मुंबईः भारी बारिश के बाद जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया। इस दौरान वहां रनवे के पास मछलियां तैरती दिखाई दीं। (विडियोः टाइम्स ऑफ इंडिया, मुंबई)https://t.co/PsrnDpFsXP#MumbaiRainsLive #MumbaiRains pic.twitter.com/36XocxL9oF
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 1, 2019
Catfish at the Juhu airport in #MumbaiMonsoon! Hope these beauties found their way back to deeper water. Sent to me by @rishika625/@rudrabsolanki. (Can anyone identify the precise catfish species?) pic.twitter.com/ttvdyCwZFW
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 29, 2019
यह भी पढ़ें: Mumbai Rains Update 2019: मुंबई में भारी बारिश,कई जगहों पर ट्रैफिक जाम; कई मार्गों के बदले रूट
बरसात के मौसम में एयरपोर्ट की फायर सर्विस एक ड्रम लेकर चलती है और इन मछलियों को ड्रम में जमा करती है. बता दें कि जुहू एयरपोर्ट पर छोटे एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर उतरते हैं.