महाबलेश्वर: पिकनिक पर जा रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 33 लोगों की मौत की आशंका
दुनिया के सबसे खुबसूरत हिल स्टेशनों में शामिल महाबलेश्वर से एक दर्दनाक खबर आई है. मुंबई से लगभग 230 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर में एक बस आज सुबह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई.
मुंबई: दुनिया के सबसे खुबसूरत हिल स्टेशनों में शामिल महाबलेश्वर से शनिवार को एक दर्दनाक खबर आई है. मुंबई से लगभग 230 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर में एक बस सुबह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में कम से कम 33 लोगों की मरने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक इसमें सवार सभी लोग दापोली कृषि विद्यापीठ के कर्मचारी है और वीकेंड होने के कारण पिकनिक मानाने महाबलेश्वर के पास एक पंचगनी टूरिस्ट स्पॉट पर जा रहे थे. यह हादसा सुबह करीब 10 बजे अंबेनली घाट पर एक पहाड़ी सड़क पर हुआ. हादसा रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा पर हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स भी मौके पर है. अब तक बीस शवों को बाहर निकाला जा चुका है. बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों की मानें तो हादसे में किसी का जीवित बचना बहुत मुश्किल है.
ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा बाहर निकला है. फिलहाल हादसे की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है लेकिन प्रथिमिकी तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि यह हादसा ड्राईवर का गाड़ी से नियत्रंण खो जाने के कारण हुआ है.
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक व्यक्ति किया है. फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि महाबलेश्वर बस हादसे में लोगों की मौत से वह दुखी है. उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की और घायल व्यक्ति के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन जरूरी सहायता के लिए सभी प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी और मैनेजमेंट सिस्टम अपना काम कर रहे हैं.