बुलंदशहर हिंसा: अखलाक केस के IO रहे इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या, रिटॉयर्ड फौजी पर शक ?
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ( Photo Credit: twitter )

उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से जुड़े बुलंदशहर ( Bulandshahr ) जनपद में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह( inspector subodh kumar singh) समेत दो लोगों की हत्या कर दी. इस दौरान हथियारबंद भीड़ ने न सिर्फ पुलिस चौकी में तांडव मचाते हुए वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं इस घटना के दौरान ड्राइवर ने सुबोध कुमार सिंह को अपस्ताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन भीड़ उनकी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं एबीपी न्यूज़ की खबर के मुताबिक रिटायर्ड फौजी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ और लोगों से भी संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है.

वहीं इस मामले इस घटना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर के परिजन को कुल 50 लाख रूपये की सहायता का ऐलान किया. इसके साथ ही परिवार को असाधारण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने दो दिन के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिया है.

यह पूरा मामला 

सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साई भीड़ के चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को तोड़फोड़ कर उसे आगे हवाले कर दिया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. भीड़ में मौजूद लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कोतवाली प्रभारी (इंस्पेक्टर) सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. वहीं इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. 5 कंपनी आरएएफ की6 कंपनियां पीएसी की भी तैनाती की गई है.