Bulandshahr Shocker: यूपी के बुलंदशहर में आश्रम के 75 वर्षीय सेवादार पर दो नाबालिग लड़कियों से रेप का आरोप, पीड़िता की पेट में दर्द होने पर हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से दो नाबालिगों से रेप का सनसनीख मामला सामने आया है. जहां एक सत्संग भवन के अंदर काम करने वाले सेवादार ने दो नाबालिग लड़कियों से पिछले कुछ दिनों से अपनी हवश का शिकार बना रहा था.

Bulandshahr Shocker: यूपी के बुलंदशहर में आश्रम के 75 वर्षीय सेवादार पर दो नाबालिग लड़कियों से रेप का आरोप, पीड़िता की पेट में दर्द होने पर हुआ खुलासा
(Photo : X)

Bulandshahr Shocker: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से दो नाबालिगों से रेप का सनसनीख मामला सामने आया है. जहां एक सत्संग भवन के अंदर काम करने वाले सेवादार ने दो नाबालिग लड़कियों से पिछले कुछ दिनों से अपनी हवश का शिकार बना रहा था. उसकी करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उनमें से एक पीड़ित के पेट में दर्द होने पर उसे अस्पताल में चेकअप के लिए लेकर आया गया. जांच में पता चल कि पीड़ित लड़की गर्भवती है.

पीड़ित से इसके बार एमे जब पूछा गए तो उसने सेवादार के बारे में सारी आप बीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने सत्संग की जगह कुकर्म करने वाले बुजुर्ग सेवादार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहनलाल के रूप में हुई.

यह भी पढ़े: UP: नाबालिग से रेप मामले में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड़ को 25 साल की सजा, दस लाख रुपये का जुर्माना

नशीली दावा खिलाकर बेहोश होने पर करता था दुष्कर्म:

पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़िता के गांव का रहने वाला है जहां पीड़ितारहती हैं. दोनों लड़कियां कक्षा 7 की छात्रा हैं और उनकी उम्र करीब 13 साल है और वे हर शाम आश्रम के मैदान में खेलती थीं.  लड़कियों को कोई ऐसी दवा देता था, जिससे वे बेहोश हो जाती थीं. जिसके बाद वह दुष्कर्म करता था.

 


संबंधित खबरें

VIDEO: कर्नाटक के गोकर्ण गुफा में मिली Russian महिला, दो नाबालिग बेटियां भी साथ; 8 साल पहले खत्म हुआ था वीजा

Bulandshahr: श्मशानघाट में महिला के साथ अर्धनग्न हालत में पकड़ा गया BJP नेता, बुलंदशहर का वीडियो आया सामने;VIDEO

बंदर के पास खाना लेकर पहुंचा शख्स और जानवर के साथ मिलकर लगा खाने, दिल जीत लेगा यह Viral Video

Agra Shocker: नाबालिग से जबरन शादी की, फिर उसके नहाते हुए वीडियो और अन्य अश्लील फोटो वॉट्सऐप ग्रुप में भेजे; केस दर्ज

\