Budget 2021: पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर 2.50 रुपये का लगेगा कृषि सेस, आम आदमी पर नहीं पड़ेगा असर
केंद्रीय बजट (Budget 2021) में डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस (Agri Cess) और पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया है. साथ ही मोदी सरकार ने सोना-चांदी पर 2.5%, शराब पर 100%, कच्चा पाम तेल पर 17.5% कृषि सेस लगाने का फैसला लिया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट (Budget 2021) में डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस (Agri Cess) और पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया गया है. साथ ही मोदी सरकार ने सोना-चांदी पर 2.5%, शराब पर 100%, कच्चा पाम तेल पर 17.5% कृषि सेस लगाने का फैसला लिया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की वैसे ही कमर तोड़ दी है, अब इस पर कृषि सेस से महंगाई और बढ़ने की उम्मीद थी, हालांकि सरकार ने साफ कहा है कि कृषि सेस का खर्च कंपनियां उठाएंगी. इससे पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी. यानी की आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वृद्धि तेज करने के लिये पूंजीगत व्यय 34.5 प्रतिशशत बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें भी बीते दो सप्ताह से सीमित दायरे में रही हैं. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव बीते दो सप्ताह के दौरान उंचे में 56.64 डॉलर से नीचे 54.48 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहा है. इस महीने जनवरी के दौरान दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हुई है और पेट्रोल का भाव सर्वाधिक उंचे स्तर पर है.
यह कोविड महामारी के चरण के बाद का देश का पहला आम बजट है. साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया यह तीसरा आम बजट है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले विश्वास व्यक्त किया था कि वर्ष 2021-22 के बजट को कोविड के कारण लगाये गये लॉकडाउन के असर को समाप्त करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले दस महीनों में घोषित पैकेजों के हिस्से के तौर पर देखा जायेगा.