BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारूंगा, वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी से गुड्डू पंडित महागठबंधन कैंडिडेट हैं. गुड्डू पंडित को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं इस 31 सकेंड के इस वीडियो के वायरल होने पर अब कांग्रेस नाराज हो गई है और कार्रवाई करने की मांग कर रही है. बता दें कि गुड्डू पंडित के विवादित बयान का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले वो बीजेपी के विधायक और पीएम मोदी पर भी टिप्पणी कर चुके हैं
भारतीय राजनीति में नेताओं के चाल और चरित्र पर उठते सवालों के बीच उनकी भाषा की मर्यादा भी खत्म होती दिख रही है. आलम ऐसा है कि नेता अब तो गालीगलौज पर उतर गए हैं. एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है. जहां फतेहपुर सीकरी से बीएसपी (BSP) उम्मीदवार गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) उर्फ श्रीभगवान शर्मा राज बब्बर (Raj Babbar) को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुड्डू पंडित कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को जूतों से मारने की कसमें खा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी से गुड्डू पंडित महागठबंधन कैंडिडेट हैं. गुड्डू पंडित को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं इस 31 सकेंड के इस वीडियो के वायरल होने पर अब कांग्रेस नाराज हो गई है और कार्रवाई करने की मांग कर रही है. बता दें कि गुड्डू पंडित के विवादित बयान का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले वो बीजेपी के विधायक और पीएम मोदी पर भी टिप्पणी कर चुके हैं. फिलहाल राज बब्बर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
गौरतलब हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया. आजम खान और जया प्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर उनकी तरफ संकेत करते हुए कहा था कि उन्हें '17 दिन के अंदर इस बात का अहसास हो गया कि नीचे अंडरवियर का रंग खाकी है. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने बेहद अपमानजनक और अनैतिक' टिप्पणी करने पर आजम खान को नोटिस भेजा है.