BSF में खराब खाने का वीडियो वायरल करने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे ने की खुदकुशी

वहीं घटनास्थल पर पहुंच के पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिस बंदूक से रोहित ने आत्महत्या की वह बंदूक लाइसेंसी है या अवैध अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है

तेज बहादुर यादव ( फोटो क्रेडिट - ANI/FB )

पिछले साल सेना में जवानों को कथित तौर पर मिलने वाले पतली दाल और जली हुई रोटी जैसी खराब भोजन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सुर्खियों में आए बीएसएफ (BSF)के जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक बर्खास्त तेज बहादुर यादव के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है. घटनास्थल पर पुलिस ने पाया की कमरा अंदर से बंद था और शव बेड पर पड़ा था. वहीं मृतक रोहित के हाथ में एक बंदूक भी थी.

बता दें कि इन दिनों बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav ) इस समय अपने घर पर नहीं है वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे कुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए हैं. उनका बेटा रोहित कुमार (Rohit)दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. वहीं शाम के वक्त जब वो अपने घर लौटा तो अंदर से कमरा बंद कर लिया. काफी देर तक जब कमरा नहीं खोला तो इसकी सुचना पुलिस को दी गई और जब पुलिस अंदर पहुंची तो बिस्तर पर रोहित की लाश पड़ी थी.

वहीं घटनास्थल पर पहुंच के पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिस बंदूक से रोहित ने आत्महत्या की वह बंदूक लाइसेंसी है या अवैध अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस 2019 परेड की रिहर्सल को लेकर आज से हर रोज 3 घंटे बंद रहेगा राजपथ, देखें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बाधित

गौरतलब हो कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने सेना में मिल रहे खराब खाने का विडियो फेसबुक पर डाला था, जो खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है. जिसके बाद इस मामले की जांच की गई. लेकिन इस जांच में तेज बदाहुर यादव को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: वडोदरा में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल ने की शानदार बल्लेबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Score Update: वडोदरा में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? वडोदरा में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\