केवल 100 सैनिकों के साथ पाक के 2000 फौजियों को धूल चटाने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह नहीं रहे, बॉर्डर थी इन्हीं की कहानी
लोंगेवाला युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को मोहाली फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने शनिवार सुबह 9 बजे अंतिम सांस ली.
चंडीगढ़: लोंगेवाला युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को मोहाली फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने शनिवार सुबह 9 बजे अंतिम सांस ली. कुलदीप सिंह कैंसर से पीड़ित थे. 1971 में हुए भारत पाक युद्ध में (लोंगेवाला चेकपोस्ट पर) सेक्टर 33 चंडीगढ़ के रहने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने एक अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि कुलदीप सिंह चांदपुरी वही व्यक्ति हैं फिल्म बॉर्डर में जिनका किरदार सनी देओल ने निभाया था.
बड़े परदे पर सनी देओल ने इनकी वीरता को बखूबी दर्शाया है. लोंगेवाला की लड़ाई के दौरान मेजर रहे कुलदीप सिंह ने विषम परिस्थितियों में भी गजब का साहस दिखाया था. दुश्मन की टैंक रेजिमेंट के सामने वह न सिर्फ चंद सैनिकों के साथ टिके रहे, बल्कि उन्होंने दुश्मन को धूल भी चटाई थी. चांदपुरी ने अपने 100 सैनिकों के साथ पाक के 2000 सैनिकों का मुकाबला किया था और उन्हें खदेड़ दिया था. उस वक्त लोंगेवाला चेकपोस्ट पर कुलदीप सिंह चांदपुरी को मिलाकर सिर्फ 100 जवान थे.
गौरतलब है कि ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह 78 वर्ष के थे और तबीयत खराब होने पर उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह 9 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह के बेटे हरदीप सिंह चांदपुरी ने बताया है कि उनका अंतिम संस्कार दूसरे बेटे के जर्मनी से वापस लौटने पर किया जाएगा.