Taj Hotel Receives Bomb Threat: लखनऊ के ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी 28 अक्टूबर सोमवार को ईमेल के ज़रिए दी गई. इससे पहले 27 अक्टूबर रविवार को दूसरे होटलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. जांच के बाद उन होटलों में बम की धमकी झूठी पाई गई. इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए होटल के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं.
लखनऊ के ताज होटल में बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ-
-ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी,
-राजधानी में दूसरे दिन भी बम की धमकी मिली,
-कल आधा दर्जन होटल को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी,
-उसके बाद बम स्क्वाड में की थी जांच,
-जांच के बाद बम की सूचना पाई गई थी निराधार,
-अब ताज होटल सिलवट थाना क्षेत्र हजरतगंज को मिली बम… pic.twitter.com/T1ITtF9rYm
— Newstrack (@newstrackmedia) October 28, 2024