राजस्थान में बोले अमित शाह, मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले घोटाले हुए,वह यहां लोहागढ़ स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. संप्रग सरकार के दस साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार किए और मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। मोदी जी ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी से मैं कहता हूं कि आपके परिवार ने करीब 55 साल तक देश की सरकार चलाई। एक ओर आपके परिवार के 55 साल के काम और दूसरी ओर मोदी सरकार के पांच साल के काम। जहां चर्चा करनी हो, वहां आ जाओ .. पांच साल भारी पड़ेंगे। ये पांच साल देश के गरीबों के लिए विकास का द्वार खोलने वाले साबित हुए. उन्होंने कहा, ‘‘ अभी अभी उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को गलत उद्धरण कर राहुल बाबा बोले ये चौकीदार चोर है। मोदी जी को चोर कहा। और बाद में माफी मांगी.’’ यह भी पढ़े: अमित शाह का मायावती और अखिलेश पर बड़ा हमला, कहा- बुआ भतीजे ने मिलकर गरीबों को ठगने का काम किया

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा कहते हैं कि देश से घुसपैठियों को मत निकालो, वह उनके लिए मानवाधिकार की बात करते हैं। लेकिन जब ये देश पर हमला करते हैं तब मानवाधिकार कहां चला जाता है देश की सुरक्षा के साथ हम खिलवाड़ नहीं कर सकते. नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से लेकर गुजरात तक एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करेगी.'महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन के पास न नेता है, न नीति है और न सिद्धांत है। इन्हें सिर्फ अपने परिवार की फिक्र है, जिसके भले के लिए ये काम कर रहे हैं. हम भारत माता के भले के लिए काम कर रहे हैं.’’

Share Now

\