बीजेपी सांसद किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित, पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी

अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर के बारे में एक दुखद जानकारी सामने आयी है. उनके पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर ने ट्वीट कर बताया कि वो मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं. दोनों ने अपने ट्वीट में कहा कि,' मैं और सिकंदर बताना चाहते हैं कि किरण को 'मल्टीपल मायलोमा' डिटेक्ट हुआ है.

किरण खेर (Photo Credits: ANI)

अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर (Kiran Kher) के बारे में एक दुख:द जानकारी सामने आयी है. उनके पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर (Sikander Kher) ने ट्वीट कर बताया कि वो मल्टीपल मायलोमा (multiple myeloma) से पीड़ित हैं. दोनों ने अपने ट्वीट में कहा कि,' मैं और सिकंदर बताना चाहते हैं कि किरण को 'मल्टीपल मायलोमा' डिटेक्ट हुआ है. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है. उनका इलाज चल रहा है. हमें विश्वास है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है. वो हमेशा से एक फाइटर रही हैं. वह बड़े दिल की महिला हैं इसलिए उनके चाहने वाले बहुत हैं. अपनी शुभकामनाएं प्रार्थना के जरिए उन्हें जरुर दें. वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. उनके लिए सपोर्ट और प्यार के लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं.

बुधवार को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि 68 वर्षीय अभिनेत्री और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था. फिलहाल वे इलाज के बाद ठीक हो रही हैं. दिसंबर में किरण खेर को चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया, ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

देखें ट्वीट:

बता दें कि 'मल्टीपल मायलोमा' एक प्रकार का ब्लड कैंसर है. जो मैलिग्नेंट प्लाज्मा सेल्स (Malignant Plasma Sales) के कारण होता है. प्लाज्मा कोशिकाएं बोन मैरो (Bone marrow) में पाई जाती हैं और ये रोग प्रतिरोधक प्रणाली (immune system) का महत्त्वपूर्ण भाग बनाती हैं. बोन मैरो (Bone marrow) हड्डियों के अंदर पाए जाने वाले सॉफ्ट टिशू को कहते हैं. प्लाज्मा सेल्स (Plasma cells) के अलावा बोन मैरो (Bone marrow) में और तरह के ब्लड सेल्स बनाने वाले हिस्से होते हैं.

शरीर के किसी भी अंग में जब जरुरत से ज्यादा बढ़ोतरी होने लगे और कोशिकाएं अनियमित ढंग से विभाजित हो तब कैंसर का बनना संभावित है. कैंसर शरीर के किसी भी भाग में बन सकता है.

Share Now

\