नई दिल्ली: कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से हमले पर हमला किया जा रहा है. बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है. गांधी-नेहरू परिवार का अस्तित्व संकट में है, उनका राजनीतिक वर्चस्व खत्म हो गया है. उमा भारती गांधी परिवार पर हमला करते हुए यही नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब समाप्त हो गई है, इसलिए कौन किस स्थिति में है, यह अब शायद ही मायने रखता है. ऐसे में कांग्रेस को गांधी के पास लौटना चाहिए, असली 'स्वदेशी' गांधी के पास वो भी बिना किसी विदेशी तत्व के. उमा भरतीय का यह हमला नेहरु परिवार के साथ ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को विदेशी होने पर लेकर भी हमला था.
उमा भारती के साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा स्कूल है, जहां हेडमास्टर का बच्चा ही टॉप करता है. नरोत्तम ने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि कांग्रेस में कई योग्य उम्मीदवार हैं. पार्टी प्रमुख के पद के लिए, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रेहान वाड्रा और मीरा वाड्रा. इसलिए कांग्रेस के सदस्यों को समझना चाहिए कि वे चाहे कुछ भी कर ले कांग्रेस उस स्कूल की तरह है जहां केवल हेडमास्टर का बच्चा ही कक्षा में टॉप करता है. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी के समर्थन में की नारेबाजी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- गांधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष मंजूर नहीं
#WATCH Gandhi-Nehru family's existence is in crisis, their political dominance is over, Congress is finished.. so who stays in what position hardly matters now... Congress should return to Gandhi, the real 'swadeshi' Gandhi without any foreign element: BJP leader Uma Bharti pic.twitter.com/oZQVVmnl7Q
— ANI (@ANI) August 24, 2020
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान:
There are many eligible candidates in Congress (for post of party chief) like Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Raihan Vadra & Miraya Vadra. Congress members should understand that Congress is like the school where only headmaster's child tops the class: MP Minister Narottam Mishra pic.twitter.com/LQB0TbbX2R
— ANI (@ANI) August 24, 2020
दरअसल कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग को लेकर कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. जिस पत्र के बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही. जिसके बाद से पार्टी में बवाल मच गया. राहुल गांधी ने तो पत्र लिखने वाले कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया. ज्ञात हो कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन हो जैसे कई मुद्दों को लाकर दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक चल रही हैं. जिस बैठक को लेकर लोगों की निगाहे बनी हुई हैं कि बैठक में क्या निर्णय निकलता हैं.