दिल्ली सरकार पर बरसे BJP नेता शहजाद पूनावाला, बोले- नई शराब नीति की वजह से हुआ 2,500 करोड़ का नुकसान

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला (Shehjad Poonawalla) ने आरटीआई के हवाले से आरोप लगाए हैं कि नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली को 2,500 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ.

शहजाद पूनावाला (Photo: ANI)

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने आरटीआई के हवाले से आरोप लगाए हैं कि नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली को 2,500 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरटीआई से मिले जवाबों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली-NCR में डरा रहा प्रदूषण का स्तर; जानें GRAP का तीसरा चरण शुरू होने से सभी पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

शहजाद पूनावाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली सरकार की ओर से एक आरटीआई का जवाब मिला है, जिसके मुताबिक, नई शराब नीति के चलते कम से कम 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. नई शराब नीति के तहत, दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक कुल 5,036 करोड़ रुपये कमाए. यानी प्रतिदिन 17.5 करोड़. जबकि पुरानी शराब नीति के हिसाब से सितंबर 2022 में कुल 768 करोड़ रुपये कमाए यानी प्रतिदिन 25.6 करोड़ रुपये. इस तरह से हर दिन कम से कम 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.'

शहजाद पूनावाला का ट्वीट 

प्रतिदिन हुआ 8 करोड़ का नुकसान

शहजाद पूनावाला ने एक और ट्वीट में लिखा है, '8 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 288 दिन में लगभग 2,300 करोड़ का नुकसान पहुंचा. यह दिल्ली के टैक्सपेयर्स को हुआ कम से कम नुकसान है. यह भी बताना जरूरी है कि AAP नेताओं ने शराब माफियाओं के साथ मिलकर घोटाला किया जिसका खुलासा स्टिंग ऑपरेशन में हुआ. इन लोगों ने खूब कमीशन कमाया.'

Share Now

\