अटल जी की शोकसभा 29 अगस्त को कोलकता में, BJP ने ममता बनर्जी को दिया न्यौता
अटल बिहारी वाजपेयी व ममता बनर्जी ( Photo Credits IANS/ Facebook)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए कोलकता में 29 अगस्त को एक सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन किया  है. इस शोकसभा में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है. बीजेपी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने ममता के सरकारी आवास जाकर उन्हें अटल जी की शोकसभा में शामिल होने को लेकर आमंत्रित किया है. अटल जी कि यह शोकसभा मध्य कोलकाता के महाजाति सदन प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाला है.

खबरों की माने तो इस शोकसभा में शामिल होने के लिए माकपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा, वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस, राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. ये भी पढ़ें: आजम खान ने दिया बेतुका बयान, कहा-अगर अटल जितना सम्मान मिले तो आज ही मर जांऊ

कोलकता में आयोजित होने वाले इस सर्वदलीय शोकसभा को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि अटल जी का सभी दलों के साथ अच्छा रिश्ता रहा है. इसलिए हम राज्य के सभी विरोधी दल के प्रमुख नेताओं को उन्होंने आमंत्रित किया है. ताकी सभी लोग शोकसभा में पहुच कर उन्हें  श्रद्धांजलि दे सकें.

गौरतलब हो कि बीजेपी के नेताओं द्वारा ममता बनर्जी को अटल जी के शोकसभा में शामिल होने को लेकर आमंत्रित जरुर कर दिया गया है. लेकिन अभी तक तृणमूल कांग्रेस की तरह से अधिकारिक रुप से पुष्टी नहीं हो पाई है कि वे अटल जी के शोकसभा में शामिल होंगी या नहीं. लेकिन पार्टी के सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी वाजपेयी जी के निधन के समय दिल्ली में उन्हें श्रद्धांजलि दे चुकी है. इसलिए वे इस कार्यक्रम में शायद नहीं शामिल हो.