अटल जी के शोकसभा में बुलाया तो भड़की ममता बनर्जी, कहा- पूर्व प्रधानमंत्री का अनादर कर ही है बीजेपी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधान के बाद बीजेपी देश के अलग- अगल राज्यों में उनके अस्थि कलश लोगों के दर्शन और विसर्जन के लिए लेकर जा रही है. इस विरोध अब तक अटल जी की भतीजी वरुणा शुक्ला कर चुकी है. वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अटल जी की अस्थियों को देशभर में घुमा कर उनका अनादर कर रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: IANS)

कोलकाता: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी देश के अलग- अगल राज्यों में उनके अस्थि कलश को लोगों के दर्शन और विसर्जन के लिए लेकर जा रही है. इसका विरोध अब तक अटल जी की भतीजी वरुणा शुक्ला कर चुकी है. वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी  पर निशाना साधते हुए कहना है कि अटल जी की अस्थियों  को देश भर में घुमा कर उनका अनादर किया जा रहा है.

ममता बनर्जी का कहना है कि मै अटल जी का सम्मान करती हूं. लेकिन इस तरह से उनकी अस्थियों के साथ अनादर हो रहा है वह गलत है.

ममता ने बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस को भी आड़ें हाथों लेते हुए कहा है कि एक समय था जब खाकीधारी आरएसएस के कार्यकर्ता शाखाओं में मेहनत करते थे. लेकिन आज के आरएसएस के कार्यकर्ता शॉपिंग मॉल्स और  होटलों  मालिक बनकर बैठे है.

बता दें कि ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय में आया  है. जब बीजेपी बुधवार को कोलकाता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देने को लेकर सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन किया है और उस आयोजन में आने को लेकर बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष के कई नेताओं के साथ-साथ ममता बनर्जी को कार्यक्रम में आने को लेकर न्यौता दिया है.

Share Now

\