West Bengal: सिलीगुड़ी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस भिंड़त में BJP कार्यकर्ता की मौत, पार्टी ने वेस्ट बंगाल में कल 12 घंटे के लिए बुलाया बंद
प्रतिकात्मक तस्वीर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी में  आज भारतीय जनता युवा मोर्चा का ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरा पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बा पुलिस की तरफ से भीड़ को तितर-वितर करने के लिए लाठी चार्ज के साथ ही आसूं गैस के गोले छोड़े गए. जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पच्चास से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए थे. जिसमें एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई हैं. जिसके विरोध में बीजेपी कल नार्थ वेस्ट बंगाल में 12 घंटे के लिए बंद बुलाया हैं.

पुलिस के भिडंत में घायल बीजेपी कार्यकताओं को महाराजा अग्रसेन अस्पताल नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. लेकिन घायल कार्यकताओं में उगेंद्र राय नाम के कार्यकर्ता का गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई. यह भी पढ़े: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल सरकार की कानून व्यवस्था पर लगाया आरोप, कहा- बंगाल में अराजकता चरम पर, ममता बनर्जी के शासन में महिलाएं असुरक्षित

घटना को लेकर  बीजेपी सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राज्य की पुलिस ने पार्टी के कार्यकताओं के प्रदर्शन के दौरान  उनके ऊपर लाठी चार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस की वजह से बीजेपी कार्यकताओं में के कार्यककर्ता को पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए देसी बम से निकले छर्रों की वजह से घायल बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उगेंद्र राय  की मौत हो गई है.